सूर्य के ताप से कोरोना वायरस का होगा खात्मा
cmdnews
15/03/2020
BREAKING NEWS, गोण्डा, प्रमुख खबरें
187 Views
हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस के निदान के लिए हवन पूजन का किया आयोजन
सुनील तिवारी
ब्यूरो चीफ गोंडा
तरबगंज,गोण्डा-
स्थानीय विकासखंड अंतर्गत हिन्दू युवा वाहिनी कार्यालय पर वैदिक विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा विशेष हवन पूजन व आराधना का कार्य किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस के जिला संयोजक डॉक्टर शशि शेखर स्वामी व क्षेत्रीय आचार्य ध्रुव चंद्र मिश्रा ने पहुंचकर विधिवत हवन पूजन का कार्य सम्पन्न कराया।
ब्लॉकध्यक्ष गोपाल सिंह ने बताया हिंदुत्व की रक्षा के लिए वैदिक विद्वान ब्राह्मणों को आगे आना होगा।और ऐसा तभी सम्भव है जब सभी लोग ब्राह्मणों को सम्मान दें व उनके विचारों को आत्मसात करें।
आरएसएस जिला संयोजक डॉक्टर शशि शेखर स्वामी ने कहा हवन पूजन से वातावरण की शुद्धि होती है।
जो भी वायरस संबंधित बीमारियां देश में फ़ैली हैं वो सब विदेशों से ही पनपी हैं।
अभी हाल में फैले कोरोना वायरस के बारे में सूचना है कि ये 35 डिग्री सेल्सियस तापमान तक ही टिक सकता है।
इसलिए सूर्य देवता का आवाहन पूजन व हवन करके उनसे इस वायरस को खत्म करने के लिए प्रार्थना की गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक में 25 मार्च को होने हिंदी नववर्ष पर होने वाले कार्यक्रमो के बारे में चर्चा की गई।
लोगों से अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा घरों पर भगवा ध्वज लगवाने में अपनी भूमिका निर्वहन करने को कहा गया।
इस अवसर पर आमोद सिंह,माया देवी,रामकुमार सिंह,ध्रुव पाण्डेय,यतेंद्र नाथ,रोहित सिंह,हरि नायक,राजन सिंह,विजय नाथ गुप्ता,रामसेवक, जयप्रकाश, सुनील सिंह,समीर सिंह,हिमांशु सिंह व अन्य पदाधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।