बहराइच: सरयू नदी में उतराती मिली लाश, हत्या की आशंका
cmdnews
15/03/2020
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
784 Views
रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव
नानपारा, बहराइच – नगर के मुहल्ला पुरानी बाजार निवासी उम्र लगभग 45 वर्ष सुरेश कुमार गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता की रविार को कोतवाली नानपारा के क्षेत्र ग्राम पतरहिया के निकट सरयू नदी में पड़ी मिली।
गांव वालो से मिली सूचना पर नानपारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा शव के चेहरे पर मोबिल लगा होने के साथ-साथ शरीर में कई स्थानो पर चोट के निशान है,
मृतक सुरेश के भाई रमेश गुप्ता ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि सुरेश 12 मार्च 2020 की सुबह 10 बजे से अचानक गायब हो गये मैने उनकी गुमशुदगी की तहरीर इलाकाई थाने में भी दी थी।
कोतवाल ओम प्रकाश ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।