Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बेंच पाकर गदगद हुए स्कूल के नौनिहाल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बेंच पाकर गदगद हुए स्कूल के नौनिहाल

सुनीलतिवारी
ब्यूरो चीफ़ गोण्डा

शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में रोटरी क्लब गोंडा द्वारा छात्र छात्राओं के बैठने हेतु डेस्क बेंच विद्यालय को सौंपा

विद्यालय के छात्र बेंच पाकर निहाल हो गए और खुशी से झूम उठे। छात्र छात्राओं ने रोटरी क्लब को थैंकयू कहा। विगत दिनों विद्यालय में अध्ययनरत विश्व चैंपियन बेटी अंशिका मिश्रा का अभिनंदन समारोह यहां पर आयोजित था। इसमे रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश मिश्र सचिव चित्रार्थ तिवारी एवं सक्रिय सदस्य डॉक्टर बी0पी0 सिंह मौजूद थे। इन अतिथियों के द्वारा विद्यालय को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया था। उसी क्रम में रोटरी क्लब गोंडा द्वारा विद्यालय में प्रथम सहयोग 10 सेट डेस्क बेंच देकर किया गया है।रोटरी क्लब गोंडा के अध्यक्ष दिनेश मिश्र सचिव चित्रार्थ तिवारी,रमेश श्रीवास्तव डॉक्टर बी0पी0 सिंह,रामशरण सिंह,विष्णु मोदी सेमिना मस्फीक ने आश्वस्त कराते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों को लेकर देश प्रदेश में जिले व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है। विद्यालय स्टाफ जो भी आवश्यकता अनुरूप मांग करेंगे हम लोग प्राथमिकता के आधार पर उसे पूरा करेंगे। रोटरी क्लब गोंडा का आभार विद्यालय के सहायक अध्यापक जगत नारायण राजभर,शिक्षामित्र मनीषा वर्मा व प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र ने व्यक्त किया है।

About cmdnews

Check Also

मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला की गई जान व एक घायल 

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज       मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला …

Leave a Reply