गोंडा से भीमसेन की रिपोर्ट
राष्ट्र सन्त गाडगे महाराज जी के 144 वीं जयंती समारोह
आज गोंडा जनपद गांधी पार्क के टाउन हॉल में राष्ट्र सन्त गाडगे महाराज जी के 144वीं जयंती समारोह 23 फरवरी 2020 को मनाया गया जिसमें उपस्थित
माननीय हीरा लाल कनौजिया माननीय मसूद आलम जी पूर्व प्रत्याशी लोकसभा पूर्व ब्लाक प्रमुख हृदय मऊ सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक बेलसर गोंडा माननीय राम मिलन सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग माननीय राम गुलाम चौधरी सेवानिवृत्ति इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस माननीय मनोज कुमार कनौजिया जोन इंचार्ज बहुजन समाज पार्टी गोंडा माननीय विनीता कुशवाहा लेखिका एवं वरिष्ठ समाजसेवीका गोंडा माननीय शिवपूजन कनौजिया मण्डल अध्यक्ष एससी एसटी वेसिक टीचर्स गोन्डा माननीय मोहित कनौजिया सभासद नगर पालिका परिषद गोंडा माननीय कमलेश कुमार चौधरी सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट गोंडा माननीय जय राम सुमन जी शाखा प्रबंधक प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक गोंडा माननीय मदन चौधरी उत्तर प्रदेश धोबी समाज जनपद गोंडा और बसपा के जिला अध्यक्ष शशि आनन्द गौतम जी नूर आलम जी नींबू लाल जी लछमण प्रसाद जी दूर दूर कई स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित और दूर दूर गांव के महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे जहां से आये लोग मनकापुर वजीरगंज नवाबगंज बेलसर तरबगंज सुभागपुर बहलोलपुर गिलौली ऐसे और ऐसे गोंडा के कोने कोने से दूर दूर के लोग उपस्थित रहे,
कहा कि हमारे महापुरुषो के बताते हुए रास्ते पर चलने का लोगों ने संकल्प भी लिया तथागत गौतम बुद्ध बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र संत गाडगे महाराज जी सन्त रविदास के बताये हुए रास्ते के आधार पर बच्चे महिलाएं लड़कियां और वहां उपस्थित सम्मानित सेवानिवृत्ति अधिकारी कर्मचारीगण नाच गाना और ड्रामा भी किया और लोग बताये कि आज हम अच्छी शिक्षा अच्छा खाना अच्छा पहनने का अधिकार दिया तो बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की देन है कि आज हम लोगों को बराबर जीने का अधिकार है तो बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की देन है और लोग बहुत खुशी के साथ राष्ट्र संत गाडगे महाराज जी का144 वीं जयंती समारोह मनाया।