सुनीलतिवारी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विकास भवन स्थित कौशल विकास मिशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा अभिलेखों आदि की जांच की।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ट्रेनिंग तथा उसके सापेक्ष अब तक सृजित कराए रोजगार तथा जनपद में कौशल विकास मिशन योजना के तहत संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों आदि के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा सीडीओ नेे सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों में कौशल विकास मिशन विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की विधिवत समीक्षा की।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान कौशल विकास मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक को निर्देश दिए कि वे सरकार की मंशानुरूप स्वरोजगार दर्जी, हाथ कढ़ाई, छोटे पोल्ट्री किसान, ई-रिक्शा चालक और तकनीशियन, बढ़ई, सिलाई ऑपरेटर (आंशिक रूप से देश भर में पारंपरिक समूहों में), कम्प्यूटर आपरेटर आदि का प्र्रशिक्षण दिलाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया हो सके और वे स्वावलम्बी बन सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए एक प्रमुख योजना है। इसके तहत पाठ्यक्रमों में सुधार, बेहतर शिक्षण और प्रशिक्षित शिक्षकों पर विशेष जोर दिया गया है। प्रशिक्षण में अन्य पहलुओं के साथ व्यवहार कुशलता और व्यवहार में परिवर्तन भी शामिल है। इसलिए व्यक्तिगत रूचि लेककर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक मिला। इस दौरान डीपीएम प्रदीप मिश्र, आदर्श कश्यप सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।