रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच-सीतापुर मार्ग के चहलारी घाट पुल पर गुरुवार शाम को एक ट्रक में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। ट्रक में प्लाई लादी हुई थी और वह बहराइच से सीतापुर की तरफ जा रहा था। आग लगने से मार्ग पर आवागमन ठप हो गया और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
यह घटना हरदी थाना क्षेत्र में शाम 7.30 बजे हुई, जब ट्रक चालक ने पुल पर ही ट्रक को रोक दिया और आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। राहगीरों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दमकल कर्मियों को बुलवाया और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
आग बुझने के बाद रात लगभग 08:20बजे से आवागमन बहाल हो सका। हालांकि, ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया था।