राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत गरीबों को राशन व खाद्यान्न देने की प्रक्रिया दबंग कोटेदार की भेंट चढ़ रही है यह दबंगई कोई और नहीं बल्कि वही कोटेदार दिखा रहा है जिस पर समय से राशन वितरण करने की जिम्मेदारी जिला पूर्ति कार्यालय से अधिक्रत तौर पर सौंपी गई है पूरा मामला ब्लॉक बलहा के तहसील नानपारा ग्राम निबिया शाह मोहम्मदपुर का है जहां पर कोटेदार अपनी राजनैतिक पहुंच के कारण ग्रामीणों को कुछ भी नहीं समझता। समय से दुकान आना और जाना तो दूर, यहाँ विक्रेता कोटे पर आए कार्डधारकों को राशन देने के बजाए गालियां देता है यहां तक कि राशन लेने आए गरीबों को धमकियां देकर भगा देता है साथ ही मुकदमा लिखाने की धमकी देता हैं ,ग्रामीणों का कहना हैं कि पहले कोटेदार कभी 2 किलो प्रति यूनिट तो कभी 3 किलो प्रति यूनिट राशन देता था जिसे भी स्वीकार कर लेते थे लेकिन अब पिछले कुछ महीने से सिर्फ फिंगर लगवा लेता हैं और राशन नही देता सिर्फ कल परसो करके दौड़ाता हैं फिर अगला महीना आता हैं यही प्रक्रिया दोहराने लगती हैं ग्रामीणों में डर हैं कि कोटेदार झूठा आरोप लगाकर मुकदमा लिखवा सकता हैं।
ग्रामीणों का कहना हैं की कोटेदार की शिकायत उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी महोदय के साथ साथ अन्य उच्च स्तर के अधिकारियों से की हैं किंतु कार्यवाही के नाम पर सिर्फ जांच आदि की ही बात सामने आई हैं।
हमारे CMD न्यूज़ संवाददाता ने कोटेदार से बात करनी चाहिए तो कोटेदार व कोटेदार पुत्र ने हमारे संवाददाता से अभद्र व्यवहार किया।
रिपोर्ट -:अनुज जायसवाल बहराइच
विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक