श्री हरिकथा ज्ञान यज्ञ में पहुंचे हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष
cmdnews
16/01/2020
गोण्डा, प्रमुख खबरें
430 Views
रिपोर्टर- सुनील तिवारी गोंडा
जनपद के पोर्टर गंज में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित श्री हरि कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन की कथा में हिन्दू युवावाहिनी के जिला अध्यक्ष शारदा कांत पाण्डेय ने पहुंचकर अमृतरूपी कथा का आनंद लिया।
16 जनवरी तक चलने वाले इस हरिकथा में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उपस्थित होती रही है।
संगीतमयी व रसपूर्ण प्रेरक प्रसंग के माध्यम श्रोताओं को ईश्वर के स्वरूपों का दर्शन कराया जाता है।
गोरखपुर से आये आशुतोष जी महाराज के शिष्य कमल स्वामी व उनके साथ साध्वी बहनों द्वारा लगातार चार दिनों से चल रहे हरि कथा में भक्तों को ईश्वर की नित नई लीलाओं का दर्शन कराया जा रहा है।
चौथे दिन कथा में पहुंचे हिन्दू युवावाहिनी के जिलाध्यक्ष शारदा कांत पाण्डेय ने क्षेत्र में आयोजित ऐसे कार्यक्रमों को भरपूर सराहना की।
इस अवसर पर तमाम भक्त जन उपस्थित रहे