गोण्डा: सरजू प्रसाद स्कूल का आदर्श प्रसासन चुनाव सम्पन्न
cmdnews
11/01/2020
गोण्डा, प्रमुख खबरें
342 Views
सुनील तिवारी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोण्डा…सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इण्टर मीडिएट कालेज गोण्डा की प्रबंध समिति का चुनाव शासन द्वारा निर्धारित आदर्श प्रशासन योजना के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक गोण्डा द्वारा नामित पर्यवेक्षक अरुण कुमार तिवारी प्राचार्य राजकीय इण्टर कालेज के नियंत्रण में संपन्न हुआ। चुनाव संचालक उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने हुए चुनाव परिणाम के बारे में बताया कि,सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए गये हैं। अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रबंधक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, उप प्रबंधक अरुप कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सहित डॉ० श्रीमती शोभा श्रीवास्तव, कीर्ति चन्द्र श्रीवास्तव, सुभाष पाण्डेय, अनुज प्रकाश,अजय शंकर श्रीवास्तव के नाम की घोषणा के साथ पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई दिया।सभी चयनित पदाधिकारियों ने पाठशाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ऒर उच्च मानक शिक्षा के दिशा में कार्य करने की बात कहते हुए कालेज परिसर को ऒर सुसज्जित करते हुए मंडल में श्रेष्ठ कालेज का नाम दिलाने की बात कही।उक्त अवसर पर आम सभा के सदस्य ज्ञान चन्द्र श्रीवास्तव,राजन श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिन्हा, शहजाद बिहारी एडवोकेट, सुरेन्द्र शर्मा,इन्द्र भूषण श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, कालेज के प्रधान लिपिक राम चन्द्र श्रीवास्तव, लिपिक आशीष जायसवाल,समेत शिव जी उपाध्याय, जितेन्द्र कुमार सिंह, सचिन कुमार सिंह आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।