रिपोर्ट आशीष सिंह
अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक
रुदौली,अयोध्या। पुष्कर पुरम रुदौली जनपद अयोध्या में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस में श्री अयोध्या धाम से पधारे सनातन संवाहक कथा प्रवक्ता पूज्यश्री आलोकानंद व्यास जी महाराज जी ने कहा की अहंकारी व अभिमानी व्यक्ति को भगवान कभी भी स्वीकार नहीं करते हैं चाहे वह भगवान का परम भक्त ही क्यों ना हो श्री घनश्याम यादव श्री राजेश यादव व समस्त यादव परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस में कथा व्यास सनातन संवाहक आलोकानंद व्यास जी महाराज जी ने भगवान श्री कृष्ण की सुंदर बाल लीलाओं की कथा सुनाई पंचम दिवस में पूतना वध, सकटासुर,अघासुर,वकासुर,तथा अन्य दैत्यों का वध तथा माखन चोरी की लीला ऊखल बंधन की लीला कालिया नाग मान मर्दन की लीला तथा पंचम दिवस में भगवान श्री कृष्ण ने देवराज इंद्र के अभिमान को नष्ट करने के लिए देवराज इंद्र की पूजा का विरोध करके भगवान गोविंद ने गिरिराज भगवान का पूजन करवाया सभी भक्तों ने बड़े ही भाव के साथ में भगवान गिरिराज का पूजन किया यजमान जी के द्वारा छप्पन प्रकार के व्यंजन की व्यवस्था भगवान गिरीराज के लिए की गई समस्त भक्तों ,श्रोताओं ने कथा श्रवण करके अपने मानव जीवन को कृतार्थ किया इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य आयोजक घनश्याम यादव जी, राजेश यादव जी राजकुमारी यादव, जायत्री यादव, रायत्री यादव व समस्त यादव परिवार सहित विंध्यवासिनी प्रसाद मिश्रा नीरज मिश्रा श्री अभय मिश्राs राजेश मिश्रा पत्रकार संतोष यादव पारितोष मिश्रा जी व सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति रही।