रिपोर्ट आशीष सिंह
एसडीएम के आदेशों की ग्राम प्रधान ने उड़ाई धज्जियां, नहीं हटवाया अवैध कब्जा!
मसौली, बाराबंकी।विकास खंड मसौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सतविसांवा के ग्राम आदमपुर में बने आंगनबाड़ी केंद्र की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से बंगला रखकर अपने पालतू जानवर बांध रखे थे और गोबर, कूड़ा करकट डाल कर कब्जा कर रखा था जिसके कारण वहां गंदगी तो व्याप्त ही थी गंदगी के कारण तमाम रोगों के फैलने की भी आशंका थी। आंगनबाड़ी केंद्र पर नौनिहाल बच्चे पढ़ने जाते थे।अतिक्रमणकारियों ने केंद्र के रास्ते पर भी कब्जा जमा रखा था तो वहीं केन्द्र के आसपास गंदगी का अंबार लगा होने से तमाम बीमारियां भी फ़ैल सकती थी जो नौनिहालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ी मुसीबत भी।
इन सभी चीजों व आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले नौनिहालों की समस्याओं को देखते हुए जनमानस समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित कुमार यादव ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एसडीएम नवाबगंज बाराबंकी को ज्ञापन देकर अवगत कराया। एसडीएम साहब ने इस प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मौके पर नायब तहसीलदार, कानूनगो,हल्का लेखपाल को भेजकर व मसौली पुलिस की मौजूदगी में तत्काल नपाई करके जेसीबी मंगवाकर आंगनबाड़ी केंद्र पर हुए कब्जे को बारिश होने के कारण थोड़ी साफ सफाई की गई थी। अधिकारियों की सहमति से ग्राम प्रधान नीरेंद्र कुमार वर्मा ने अतिक्रमण हटाने को लेकर दो दिन का समय मांगा था। लेकिन ग्राम प्रधान व अतिक्रमणकारियों की मिली भगत से आज तक आंगनबाड़ी केंद्र को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया।