Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को दिए निर्देश व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराए 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को दिए निर्देश व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराए 

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

 

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को दिए निर्देश व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराए 

 

जन शिकायतों का करें गंभीरतापूर्वक व गुणवत्तापरक निस्तारण बाढ़ क्षेत्र में राहत कार्य व सामग्री समय से पहुंचे, सुनिश्चित करें अधिकारी

सड़क पर नजर ना आए निराश्रित गोवंश बदायूँ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 7:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षकों आदि के साथ विकास कार्यक्रमों, आगामी त्यौहारों व कानून व्यवस्था आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद से जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

मुख्यमंत्री ने मंडल व जिले के अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति, आगामी त्योंहारों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं कानून व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने जन शिकायतों का गंभीरतापूर्वक व गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए वहीं आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का भी प्राथमिकता पर गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि बाढ़ क्षेत्र मे पीड़ित परिवारों तक राहत कार्य व सामग्री समय से पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीड़ित के पास पूरा सामान पहुंचे। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड के कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश मंडल व जिले के अधिकारियों को दिए।

उन्होंने निराश्रित गोवंशों के संरक्षण पर प्रदेश में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि निराश्रित गोवंशों को प्राथमिकता पर संरक्षण प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश सड़क पर नजर ना आए। निराश्रित गोवंशों को उच्च गुणवत्ता का चारा उपलब्ध कराया जाए तथा पीने योग्य साफ व शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाए। बरसात के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं गौशालयों में की जाए। पशु चिकित्सा अधिकारी निराश्रित गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करें व टीकाकरण कराए।

मुख्यमंत्री ने अन्य बिंदुओं पर भी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित लोक कल्याणकारी

विकास कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

इस अवसर पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

 

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply