Breaking News
Home / अयोध्या / मदद फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन 115 लोगों ने किया रक्तदान, महिलाओं ने भी बढ़ाया कदम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मदद फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन 115 लोगों ने किया रक्तदान, महिलाओं ने भी बढ़ाया कदम

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

मदद फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन 115 लोगों ने किया रक्तदान, महिलाओं ने भी बढ़ाया कदम

 

25/8/2024 मवई अयोध्या – रुदौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मीर मऊ में मदद फाउन्डेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 115 लोगों ने रक्तदान किया। मदद फाउंडेशन के सदस्य मौलाना हकीम खादिम की जानिब से इस शिविर का अयोजन किया गया,इस कार्यक्रम का उद्घाटन मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मुजीब अहमद द्वारा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। ताकि इस दान से दूसरे का जीवन बचाया जा सके, रक्तदान करके आप किसी को एक नई जिंदगी दे सकते हैं। आप सिर्फ एक जिंदगी नहीं बल्कि उनसे जुड़ी कई अन्य जिंदगियों की भी मदद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता और न ही किसी प्रकार का नुकसान होता है। बल्कि रक्त दान से शरीर में कोलस्ट्रोल की मात्रा घटती है।

मौलाना हकीम खादिम ने कहा कि रक्तदान करने से हार्ट अटैक और कैंसर होने की आशंका कम हो जाती है। जो अपना वजन कम करना चाहते हैं। उनके लिए भी रक्तदान करना काफी फायदेमंद होता है। एक बार रक्तदान करने पर लगभग 650 कैलोरी ऊर्जा खर्च हो जाती है। उन्होने बताया कि रक्तदान करने से हृदय रोगों की आशंका भी काफी कम हो जाती है। मौलाना तौकीर नदवी ने कहा कि मदद फाउन्डेशन क्षेत्र में एक अच्छी पहल कर रहा है, क्यों कि जरूरतमंद मरीज को इस फाउंडेशन द्वारा समय से निशुल्क ब्लड भी उपलब्ध कराता है। जिससे वक्त रहते किसी की भी जिंदगी बचाई जा सकती है। मदद फाउन्डेशन की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। इस मौके पर डॉक्टर आरिफ, मैनेजर ऋषभ शर्मा,गुलफाम अहमद,व ब्लड बैंक का स्टाफ,अरहाम हॉस्पिटल का स्टाफ,और गांव के लोग मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply