रिपोर्ट – के. ए. काझी सी. एम. डी. न्यूझ ब्युरो चीफ महाराष्ट्र
महाराष्ट्र मुंबई के बदलापूर शहर मे स्कूल के दोन नाबालीग छात्रांओ के साथ दुशकर्म अत्याचार हुआ
ऊन गुन्हा गारों को कडक शिक्षा हो यह केस फास्टटर्याक कोर्ट मे चलाकर जल्द से जल्द छात्रांओ को न्याय मिले ईस का निवेदन औरंगाबाद महाराष्ट्र के पोलीस कमिशनर को दिया गया यह निवेदन देते समय औरंगाबाद शहर के मनवाधिकार परीषद के पदाधिकारी और पत्रकार शामिल थे मनवाधिकार परीषद महाराष्ट्र अध्यक्ष एच. आय. शेख सर मनवाधिकार परीषद के सिनीयर व्हाईस प्रेसिडेंट व आंतरराष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के महाराष्ट्र संगठन मंत्री व जि. टी. एस. न्यूझ के महाराष्ट्र हेड व सि. एम. डी. न्यूझ के स्टेट ब्यूरो चीफ के. ए. काझी और मनवाधिकार परीषद के जनरल सेक्रेटरी अशोक गरुड और मनवाधिकार परीषद के कोषाध्यक्ष व नवसुर्य न्यूझ के संपादक ईलीयास शेख मौजूद थे ईन सब ने गुन्हेगारी को स्खत से स्खत सझा मिलने की मांग की.