Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / आईजेयू के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व प्रेस काउंसिल आफ इण्डिया के सदस्य बरिष्ठ पत्रकार प्रभात दास के आसामयिक निधन पर उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरदोई यूनिट ने शोक सभा कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

आईजेयू के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व प्रेस काउंसिल आफ इण्डिया के सदस्य बरिष्ठ पत्रकार प्रभात दास के आसामयिक निधन पर उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरदोई यूनिट ने शोक सभा कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

हरदोई। प्रेस कॉउंसिल ऑफ इंडिया भारत सरकार के सदस्य/आईजेयू के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्री प्रभात दास जी के  आकस्मिक निधन पर उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी.) हरदोई यूनिट ने दैनिक बिशाल इण्डिया के कार्यालय पर शोकसभा कर दी श्रदांजलि दी। शोक सभा को सम्बोधित करते हुये यूनियन के जिला महासचिव लक्ष्मीकान्त पाठक ने  श्री प्रभात जी बारे मे विस्तार से बताते हुये कहा कि श्री दास भुवनेश्वर (उडीसा)  के निवासी थे। इससे पूर्व वह आईजेयू के राष्ट्रीय सचिव रहे।बर्तमान मे वह प्रेस कॉउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य होने के साथ ही ओडिसा जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भी थे।  श्री पाठक  ने  बताया कि  61 वर्षीय श्री प्रभात जी की देश के  दिग्गज पत्रकारों में शुमार थी पिछले 38 सालों से  वह इस गरिमामयी पेशे की अलख जगाते हुये पत्रकारों के हितो के रक्षार्थ संघर्ष कर रहे थे।उनके आकस्मिक निधन से  पत्रकारिता के क्षेत्र मे अपूर्णीय क्षति हुयी है।

यूनियन के जिलाध्यक्ष रीतेश मिश्रा कहा कि श्री प्रभात दास जी  इच्छाशक्ति के धनी व्यक्ति थे।  कुशल संगठन शिल्पी,बेहद मिलनसार व् बेबाक पत्रकारिता के पर्याय माने जाने वाले स्व श्री प्रभात दास के अचानक यूँ  चले जाने से पत्रकारिता का एक सतम्भ ढह गया।यूनियन के जिला सचिव आफाक हुसैन ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते कहा कि श्री प्रभात दास जी के आकस्मिक निधन से आईजेयू की अपूर्णीनीय क्षति हुयी है। यूनियन के  बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि श्रीदास पत्रकारिता के स्तम्भ थे।उनके निधन से पत्रकारिता का एक स्तम्भ ढह गया।इण्डियन एक्टिंव जर्नलिस्ट एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.सुरनाथ अवस्थी ने श्री प्रभात दास के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये पत्रकारिता के एक युग का अवसान बताया।एशोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव  हरिवंश तिवारी ने श्री दास के निधन को  पत्रकारिता जगत की अपूर्णनीय क्षति बताते हुये शोक संवेदना व्यक्त की। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्य दीपक त्रिपाठी ने पत्रकारिता जगत की भारी क्षति बताते हुये शोक संवेदना व्यक्त की। जिला सचिव प्रभाकर शुक्ल ने भी श्री दास को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। शोक सभा मे बरिष्ठ पत्रकार आनन्द गुप्ता ने श्री दास के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।यूनियन के उपाध्यक्ष दिनेश सिंह  व कोषाध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने भी गहरा दुख व्यक्त किया।शोक सभा मे यूनियन के सभी सदस्य तमाम पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: सूत्र

विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक

About cmdnews

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply