बहराइच के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में मरीज कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हैं।अस्पताल परिसर में अलाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसा तब है जब तापमान 6 डिग्री के आसपास ठहरता है,लेकिन इसके बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में मरीजों को अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई ठण्ड से बचाव की व्यवस्था नही की गई हैं,अस्पताल प्रबंधन की यह उदासीनता कड़ाके की इस ठंड में मरीजों पर भारी पड़ रही है। इस अस्पताल मे मरीजो ने बताया कि कभी भी अलाव व ठण्ड से बचाव की व्यवस्था न होने पर काफी परेशानी हो रही है।इस अस्पताल में तिमिरदारों के साथ अन्य मरीजों की दशा भी कुछ ऐसी ही है। मरीजों ने बताया कि अस्पताल परिसर में कहीं भी अलाव नहीं जलाया गया है।वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर चीफ फार्मेसीसीट ने बताया कि डॉ मीटिंग में गये हुए हैं, अलाव की व्यवस्था खण्ड विकास अधिकारी की है।