Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – सात जन्मों की डोर में बंधे 30 जोड़े विधायक नें नवविवाहितों को भेंट किए सहजन का एक-एक वृक्ष 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – सात जन्मों की डोर में बंधे 30 जोड़े विधायक नें नवविवाहितों को भेंट किए सहजन का एक-एक वृक्ष 

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

मवई अयोध्या – सात जन्मों की डोर में बंधे 30 जोड़े विधायक नें नवविवाहितों को भेंट किए सहजन का एक-एक वृक्ष 

 

15/7/2024 अयोध्या – गरीबों की चिंता और उनकी बेबसी को मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ नें समझकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की योजना बनाई जिसमे जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर एक ही पंडाल में गरीब और अमीर की बेटियों का विवाह संपन्न होता है। यह बातें आज रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नें ब्लॉक परिसर रुदौली में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही, उन्होंने कहा कि गरीबों की बेहतरी और उनकी तरक्की के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गरीब कल्याण योजना से मुफ्त राशन योजना, किसानों के लिए निःशुल्क बोरिंग और सबको प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाए सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुदौली प्रवीण यादव, बी.डी.ओ. रुदौली अखिलेश कुमार गुप्ता, ए.डी.ओ. भगवान दीन, ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम भवन रावत, समाज कल्याण विभाग से राजेश कुमार वर्मा, संदीप कुमार सिंह, ए.डी.ओ रवीश कुमार मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार यादव सहित ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित थे आज के कार्यक्रम में रुदौली विधानसभा अंतर्गत मवई ब्लॉक की 11, रुदौली ब्लॉक की 14 के साथ अमानीगंज ब्लॉक की 5 कन्याओं का विवाह पूरी रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ!

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply