रिपोर्ट अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज
प्रकृति से सुरक्षा पाने के लिए उसका संरक्षण जरूरी – अजय सिंह
बस्ती। इन्द्रासन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय महाविद्यालय पचवस में शनिवार को वन महोत्सव जन अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरैया विधायक अजय सिंह ने क्षेत्रीय वन अधिकारी शारदानन्द तिवारी, प्राचार्य डॉ संदीप कुमार, महाविद्यालय परिवार और स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या में पौधरोपण किया। पौधरोपण के तहत बड़ी संख्या में पीपल, बरगद, पाकड़, नीम, आम सहित बड़ी संख्या में फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान विधायक अजय सिंह ने कहा कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है। प्रकृति से सुरक्षा पाने के लिए उसका संरक्षण करना भी जरूरी है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे सजोकर रखें और ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर इस धरा को हरा भरा बनाएं। कहा कि एक पौधा मां के नाम लगाने के साथ ही अपने सभी परिवारों के नाम से पौधा लगाए तथा अपने जीवन के विशेष अवसरों जैसे वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिवस आदि पर भी पौधरोपण कर प्रकृति की रक्षा करें। जैसे हम अपने परिवारों के भविष्य के लिए धन सम्पदा इकट्ठा करते हैं उसी तरह शुद्ध वायु और अपने आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ रखने के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है क्योंकि हमारी धन संपदा तभी काम आएगी जब हम स्वस्थ रहेंगे।
इस अवसर पर डॉ हरेंद्र विश्वकर्मा, डॉ विशाल श्रीवास्तव, डॉ विजय कुमार, डॉ अरुण पाण्डेय, डॉ प्रगति पाण्डेय, रंजीत कुमार, महेश कुमार, आकाश कुमार, अंबिका, राज दत्त शुक्ल, अखिलेश सिंह, राम ललित पाण्डेय, विनोद गुप्ता, भारत सिंह, प्रिंस शुक्ल, निर्मल सिंह, प्रतिमा, गीत, पूजा, अंशु, विशाल, ब्रम्हगंगा, संदीप, अवनी, मीनाक्षी, गुंजन, अर्चना, आकांक्षा, रूपाली, नंदिनी, नीलम, अंतिमा, विनीत आदि उपस्थित रहे।