Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / समस्याओं का निस्तारण समय से करें- डीएम 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

समस्याओं का निस्तारण समय से करें- डीएम 

रिपोर्ट सर्वेश कुमार त्रिपाठी सीएमडी न्यूज

 

समस्याओं का निस्तारण समय से करें- डीएम 

बस्ती 06 जुलाई 2024 जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील हर्रैया में सम्पन्न हुआ, जिसमें जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा समय से निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने राजस्व वादों के निस्तारण हेतु कानूनगो एवं लेखपाल को निर्देशित किया कि विवादित स्थल पर पहुॅचने से पहले फरियादियों को अवगत कराते हुए दोनों पक्षों को गम्भीरतापूर्वक सुनें तथा सुनने के पश्चात् गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ वादों का निस्तारण करें। निस्तारण में किसी प्रकार की कोई समस्या होती/आती है, तो तत्काल अपने उच्चाधिकारी को बताये तथा उनको भी अवगत करायें।

तहसील दिवस में उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल का प्रतिदिन अवलोकन करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। उन्होने कहा कि पोर्टल पर शिकयतों का निस्तारण करते समय प्रश्न का सार लिखते हुए आख्या अपलोड करें। किसी भी स्तर पर शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में ना आने पाये, इसमें समय का विशेष ध्यान दिया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने वन महोत्सव 2024, वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होने पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं का त्वरित व निष्पक्षता के साथ उनके विवादों का निस्तारण किया जाय।

उप जिलाधिकारी हर्रैया विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 121 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें से 16 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग के 58, पुलिस के 27, विकास के 18, विद्युत के 07, शिक्षा के 03 तथा अन्य के 08 मामलें आये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, उप जिलाधिकारी न्यायिक मनोज प्रकश, पीडी राजेश झा, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी राजेश त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र वर्मा, डीपीआरओ रतन कुमार, पीओ डूडा सुनीता सिंह, बीएसए अनूप कुमार, डीएसओ सत्यवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया पौधरोपण-

सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने वन महोत्सव 2024, वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत तहसील परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply