Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सीएम योगी आदित्यनाथ से मिला ब्लाक प्रमुखों का प्रतिनिधि मण्डल- पौधारोपण के साथ इनकी देखभाल जरूरी: सीएम योगी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिला ब्लाक प्रमुखों का प्रतिनिधि मण्डल- पौधारोपण के साथ इनकी देखभाल जरूरी: सीएम योगी

रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती 

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिला ब्लाक प्रमुखों का प्रतिनिधि मण्डल- पौधारोपण के साथ इनकी देखभाल जरूरी: सीएम योगी

बस्ती । समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रमुख संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट किया।

प्रमुख संघ के बस्ती मंडल के अध्यक्ष यशकांत सिंह की अगुआई में जिले के सभी प्रमुखों से मुख्यमंत्री ने भेंट किया और उन्हें विकास खंड के समस्यों से अवगत कराया। मुख्यमंी ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया। उक्त अवसर पर यशकांत सिंह ने अपने विकास खण्ड रामनगर की प्रगति पुस्तिका मुख्यमंत्री को भेंट किया। इसकी सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये पारदर्शिता लागू करने का प्रयास अनुकरणीय है। सभी को ऐसी प्रगति पुस्तिका बनानी चाहिए। सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए।

जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण किया जाए। पाईप डालने हेतु सड़क के किनारे खोदे गये गड्ढे को कार्य समाप्त हो जाने के बाद तत्काल मिट्टी भरायी करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए तथा अवैध टैक्सी स्टैण्ड वसूली ना होने पाए। उन्होंने सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिया।

अधिकारी स्वयं करें जनता दर्शन, हर फरियादी की समस्याओं का हो निस्तारण।

उन्होने मण्डलायुक्त, तीनों जनपद के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनता दर्शन में फरियादियों की समस्या को सुनें। अगर कोई अधिकारी किसी काम से बाहर रहता है, तो उसके स्थान पर दूसरे अधिकारी को नामित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि समय-समय पर कार्यालयों का निरीक्षण किया जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गहनता से सुने तथा उसका निराकरण किया जाए।

जनप्रतिनिधियों की शिकायतों और समस्याओं को सुनकर अफसरों को दिया निर्देश।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को सुना तथा इसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होने बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान, सांसद सिद्धार्थनगर जगदम्बिका पाल व सांसद संतकबीरनगर, विधायक हर्रैया अजय सिंह, महादेवा के दूधराम, सदर के महेन्द्र नाथ यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष बस्ती संजय चौधरी, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीर नगर, जिलाध्यक्ष विवेनानन्द मिश्र, सहित बस्ती के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply