नानपारा बहराइच I नानपारा बलहा ब्लॉक से महेज छ किलोमीटर की दूरी पर स्थिति ग्राम सिसवारा में श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ की कथा मुख्य यजमान किरन लता श्रीवास्तव के द्वारा कराई जा रही हैं।
आपको बताते चलें कथा व्यास श्री धाम अयोध्या से आए हुए आचार्य पंडित श्री उमेश कुमार शास्त्री जी महाराज द्वारा निरंतर छठे दिन श्री कृष्ण भगवान की महिमा की कथा दूर-दूर से आए हुए ग्राम वासियों को अपने व्यास मंच से सुनाते आ रहे हैं पहले कथा में कथा व्यास के द्वारा ज्ञान बैराग चरित्र, से लेकर के धुंधकारी गोचरण चरित्र की कथा का रसपान कराया आज छठे दिन भगवान कन्हैया का गोकुल में जन्मोत्सव एवं बाल लीला तथा कंस वध की कथा सुना करके भक्तों को भाव विभोर कर दिया तथा पूरा पंडाल भक्ति मैं डूबा नजर आया कथा व्यास ने अपने कथा के माध्यम से लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया कि मानव जीवन एक अनमोल है कथा सुनकर के इस मानव रूपी जीवन को धन्य बनाकर के अपने माता-पिता अपने से बड़े गुरुजनों को आदर सम्मान देते हुए अपने जीवन को लाभान्वित करें श्री महाराज जी ने बच्चों को अपने कथा के माध्यम से संदेश दिया कि आप वह आडंबर मोबाइल आज से बचते हुए अपना जीवन सुखमय बनाते हुए अपने वैदिक सिद्धांत व भारतीय परंपरा के अनुकूल अपना जीवन व्यतीत करें तभी सुख की आशा परिपूर्ण हो सकती है।