Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – नीट परीक्षा में सफलता पाकर रुदौली की बेटी ने किया नाम रोशन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – नीट परीक्षा में सफलता पाकर रुदौली की बेटी ने किया नाम रोशन

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

अयोध्या 9 जून – रुदौली की छात्रा बेटी ने NEET परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रुदौली नगर के साथ साथ अयोध्या ज़िले का नाम रोशन किया है।रुदौली नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डाक्टर अमीर अब्बास की होनहार बेटी सरह हसन फात्मा ने आयोजित NEET की परीक्षा में कुल 720 अंको में 675 अंक प्राप्त करके एमबीबी में प्रवेश के लिए कामयाबी हासिल की।
बताते चलें कि सरह हसन की बुआ डॉ0 सईद फात्मा को 1972 में CPMT में सफलता प्राप्त कर रुदौली की पहली लेडी डाक्टर होने का गौरव प्राप्त हुआ था उन्हीं के दिशा निर्देशन में सरह ने कम्पटीशन की तैयारी की जो आज 52 साल के बाद उनके परिवार में सरह हसन फात्मा ने सबका मान बढ़ाया सरह हसन की माता डाक्टर ज़ेबा जबी रूदौली की मशहूर डाक्टर हैं इस अवसर पर परिजनों व रुदौली नगर वासियों तथा शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – नानपारा की छात्रा निशा शुक्ला बनी एक दिन की उपजिलाधिकारी, नेतृत्व क्षमता का दिया परिचय

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं …

Leave a Reply