प्रसव के बाद प्रसूता की मौत, मचा कोहराम
cmdnews
25/12/2019
गोण्डा, प्रमुख खबरें
165 Views
सुनीलतिवारी
ब्यूरोचीफ चीफ गोंडा
करनैलगंज/ गोण्डा –
स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत कूरी (हाता) गाँव की रहने वाली एक प्रसूता की प्रसव के बाद मौत हो गयी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।मिली जानकारी के मुताविक कूरी निवासी प्रसूता ऊषा देवी पत्नी दिनेश शुक्ला को प्रसव हेतु परिजनों द्वारा क्षेत्र के पालहापुर एएनएम सेंटर ले जाया गया, जहाँ उसका प्रसव कराया गया लेकिन उसकी स्थिति ठीक न देखकर उसे सीएचसी भेज दिया गया,सीएचसी पहुँचने पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। ऊषा देवी की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।