मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
अयोध्या 4 मई – जैसे जैसे मतदान का समय करीब आता जा रहा है वैसे वैसे प्रशासनिक अफसरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है।शुक्रवार को एस डी एम रूदौली अंशिका दीक्षित तथा सी रूदौली आशीष निगम ने मवई थाना क्षेत्र के वरनेबुल व क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया।एस डी एम व सी ओ ने ग्राम नेवरा तथा तालगांव पहुंच कर वरनेबुल पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और उनको आश्वासन दिया कि उनके साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।पीड़ितों को बताया गया कि मतदान के दिन निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें यदि मतदान के समय किसी ने धमका कर वोट डलवाने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी।सी ओ आशीष निगम ने बताया कि रूदौली सर्किल में बने एस एस टी प्वाइंट मवई चौराहा,खुर्दहा,रेछ तथा शुजागंज के निकट बने एस एस टी प्वाइंट का भी निरीक्षण किया गया तथा वहाँ पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।इस दौरान तहसीलदार रूदौली राजेश वर्मा,थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला उपस्थित थीं।