Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बुधवार क़ो हैनिमैन जयंती समारोह व चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम की नि यहरंतरता” विषय पर सेमिनार का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बुधवार क़ो हैनिमैन जयंती समारोह व चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम की नि यहरंतरता” विषय पर सेमिनार का आयोजन

होम्योपैथिक मेडिकल एसोशिएशन अयोध्या और चन्दन हास्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार क़ो हैनिमैन जयंती समारोह व चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम की नि यहरंतरता” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम एक होटल सभागार में आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमाशरण अवस्थी ने होम्योपैथी जनक डा सैमुअल हैनिमैन ने होम्यो की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर के किया।वही होम्योपैथिक एसोसियशन अयोध्या के सचिव डा धर्मेन्द्र कुमार सिह ने बताया कि विभिन्न चिकित्सा पद्ध‌तियों के विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर उनके अनुभव और ज्ञान को साझा करने के उद्‌देश्य से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में कैंसर और हृदय रोगी पर विशेष रूप से चर्चा हुई।कार्यक्रम के संरक्षक और होम्योपैथिक एसोशियशन उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डा० चन्द्रगोपाल पाण्डेय ने सभी चिकित्सा पद्धतियों के पारस्परिक समन्वय को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने असाध्य रोगों में होम्योपैथी के भूमिका पर चर्चा की।कार्यक्रम के अंत में डा० विनय कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।संचालन डा० राजेश प्रताप सिंह ने किया।इस अवसर पर चंदन हस्पिटल लखनऊ के कार्डियोलॉजिस्ट डा०रितेश कुमार पाण्डेय,कैंसर रोग विशेषज्ञ डा आदित्य एलिहंस,डा शैलेश सिंह,डा०रईस अहमद, डा० अजय गुप्ता, डा. पंकज सिह, डा० राकेश द्विवेदी, डा विपिन डा० बृज किशोर, डा० किशोर, डा० एपी. मिश्रा, डा० अनुपम सक्सेना श्री सुबोध कौल, डॉ प्रशान्त, डॉ मनीष, डा0 अभिषेक सिंह समेत शहर के अनेक चिकित्सक और गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

सीएमडी न्यूज़ सुधीर बंसल ब्यूरो चीफ अयोध्या

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply