वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड,पांच चोरी की मोटर साइकिलों सहित तीन गिरफ्तार
cmdnews
07/12/2019
गोण्डा, प्रमुख खबरें
170 Views
गोण्डा।जनपद में हो रही वाहन चोरी से परेशान पुलिस को मिली बड़ी सफलता। वाहन चोरों के एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 चोरी की बाइक बरामद किया है। बताया गया है कि रात्रि में उतरौला रोड पेट्रोलपम्प के पास से चोरी की मोटरसाईकिल के फरहान उर्फ आर्यन पुत्र फुन्ना नि0 इमामवाडा,महेश वर्मा पुत्र छेदीलाल वर्मा नि0 पूरे शिवा बख्तावर, रिंकू कश्यप पुत्र स्व0 विजय नि0 महाराजगंज सभी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के निशानदेही पर
एक टी0वी0एस0 अपाची,एक बजाज डिस्कवर, एक हीरो स्पेलेण्डर प्लस, एक
हीरो सी0डी0 डिलक्स,एक हीरो स्पेलेण्डर प्रो0बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया की कि वे जनपद के विभिन्न स्थानों से मोटरसाईकिले चुराते है और उनका नं0 प्लेट बदलकर ग्राहको को बेच देते है। अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट