तेरहवी संस्कार में साधुओं को बाटा गया दस हजार कम्बल
cmdnews
07/12/2019
प्रमुख खबरें, बहराइच
419 Views
सुनील तिवारी गोंडा

गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र में 108 वर्ष की आयु पूर्ण करके मरने वाले बुजुर्ग के तेरहवीं संस्कार पर परिजनों ने एक अनूठी मिसाल पेश किया। शनिवार के दिन दस हजार साधुओं को कम्बल वितरित किया गया। तेरहवीं संस्कार में डी आई जी राकेश कुमार सिंह ने भी भाग लिया। शहर के इंदिरा पुर जय नगरा ग्राम सभा के प्रधान लक्ष्मी नारायण पाठक के पितां राम गुलाम की बीते 25 नवम्बर को देहांत हो गया था। उनकी आयु करीब एक सौ आठ वर्ष थी। उन के तेरहवीं संस्कार में परिजनों ने करीब दस हजार साधुओं के साथ ही गरीबो को भी ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरित किया गया। इस दौरान गांव में तमाम लोग मौजूद रहे।