बहराइच- दादा पब्लिक स्कूल नानपारा में शुक्रवार को कला और शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने घर में बेकार व बची हुई वस्तुओं व नई वस्तुओं से आकर्षक कृतियां बनाईं।
स्कूल में शुक्रवार को आयोजित कला प्रदर्शनी का शुभारंभ अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
प्रधानाचार्या सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यार्थियों ने दैनिक जीवन में उनके द्वारा की जाने वाली अनेक सामान्य गतिविधियों के आधार पर सृजनशील और कल्पनाशील विचारों को अभिव्यक्ति देने हेतु विभिन्न बेकार पड़ी या बची हुई घर की वस्तुएं व नई वस्तुओं से चटक रंग से सुसज्जित क्ले-मिट्टी, दीया, मोमबत्ती, बचे हुए बेकार कागज, माचिस की तीलियां, कार्ड बोर्ड, ऊन, रुई, कांच की चूड़ियां आदि से दर्शनीय कला शिल्प युक्त आकर्षक कृतियां तैयार की। प्रदर्शनी में कक्षा एक से कक्षा दस तक के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता और कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्वाति जायसवाल, प्रबंधक राधेश्याम जायसवाल व बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभाव मौजूद रहे। विद्यालय के अध्यक्ष ने बताया कि नए सत्र का प्रवेश शुरू हो चुका है।