नानपारा बहराइच: अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस,एक की मौत,कई घायल
cmdnews
21/11/2019
प्रमुख खबरें, बहराइच
362 Views
बहराइच/उत्तर प्रदेश
अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस,एक की मौत,कई घायल,,,
अनियंत्रित होकर पलटी बस,,,,
एक की मौत,तीन दर्जन से अधिक घायल,,,,,
कई की हालत नाजुक,मेडिकल कॉलेज रेफर,,,,,
खबर उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैं,,, जहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है,,,चलती बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई,,,इस हादसे में एक की मौत हो गई,,,कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,,,कई की हालत नाजुक बनी हुई हैं,,,दरसअल पूरा मामला बहराइच के नानपारा क्षेत्र का है,,,जहां सुबह छ बजे पीलीभीत लखीमपुर के रास्ते नेपाल जा रही बस संख्या यूपी 81ए एफ 8764 अचानक खाई में पलट गई,,,और हादसे का शिकार हो गई,,,जिसमें एक की मौत व तीन दर्जन से अधिक लोगों की घायल होने की खबर है,,,,दरसअल बस में सवार सभी यात्री मजदूर वर्ग के थे जो नेपाल राष्ट्र में भट्ठे पर मजदूरी करने जा रहे थे,,,,
खबर के अनुसार पीलीभीत व लखीमपुर से नानपारा होते हुए नेपाल राष्ट्र volvo बस गुरुवार की सुबह 04:30 बजे लक्ष्मनपुर मटेही गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अनेक लोगों को हल्की चोटें आईं।हादसे की जानकारी होते ही पुलिस बल के साथ ही मौके पर एम्बुलेंस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है,मृतक का पंचायत नामा भर कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,,,,
लेकिन इस घटना में प्रशासनिक लापरवाही अवश्य सामने आई क्योंकि
ऐसे कई वाहन बिना परमिट के तेज रफ्तार में फर्राटे भरते रहते है,जनपद के ARTO पद पर कार्यरत जिम्मेदार गहरी नींद में सोए हुए है,यात्री हादसे का शिकार हो रहे,साथ ही बस संचालक द्वारा शोषण भी किया जा रहा है,,,
रिपोर्ट :- विवेक कुमार श्रीवास्तव