Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर व नशा उन्मूलन संगोष्ठी का आयोजन

महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) संगठन के तत्वावधान में आज गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर्व व महामना मालवीय जी के पुण्यतिथि के अवसर पर भारत नेपला सीमावर्ती कस्बा बाबागंज में स्थित किसान परिषद कार्यालय में विशाल बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर व नशा उन्मूलन संगोष्ठी का आयोजन किया गया ,

आयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट/पत्रकार ने बताया कि , कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नशा मुक्त युवा व विष मुक्त खेती नशा मुक्त भारत महाभियान को पूर्ण करने का संकल्प दोहराया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यू०पी०सिंह कमांडेंट 59वी वाहिनी नानपारा , विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण कुमार , कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ एम०पी०सिंह , कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा प्रभारी डॉ वी०साही , डिप्टी कमाण्डेन्ट , वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी डॉ काम्बले , डॉ नवीन कुमार , सह-सयोजक डॉ रवि श्रीवास्तव , प्रचार्य व अध्यक्ष किसान परिषद किसान परिषद शिवपूजन सिंह , प्रधान चंद्र प्रकाश मिश्रा , महन्त शिवालय बाग , प्रबंधक ब्रिजनरेश श्रीवास्तव , किसान परिषद महासचिव सरदार गुरुनाम सिंह , समाजसेवी राजेन्द्र अवस्थी एडवोकेट सहित सोंकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित रहे , कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों एच०सी०एच चरदा से संबंध चिकित्सकों व
सशस्त्र सीमाबल के चिकित्सकों द्वारा सैकड़ो ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई । आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया , समापन अवसर पर आयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट/पत्रकार को कमाण्डेन्ट श्री यू०पी०सिंह ने अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत किया और प्रगतिशील किसानों को कृषि विभाग की ओर से हाइब्रिड तिलहनी बीजों का निशुल्क वितरण भी किया गया ।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 50 ग्राम स्मैक

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल  संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद …

Leave a Reply