रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती
बस्ती। प्रैक्सिस विद्यापीठ के प्रबंधक प्रशांत पांडेय ने पेश की इंसानियत की मिशाल घायल बुजुर्ग का बने सहारा।
प्रबंधक प्रशांत पांडे ने बताया कि मैं भानपुर से बस्ती लौट रहा था कि रास्ते में देखा लगभग 75 वर्ष के बुजुर्ग नाम घनश्याम शुक्ला जो अपने हाथ का प्लास्टर करा अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव शेखपुर जा रहे थे। अचानक एक गाड़ी के एकाएक ब्रेक लेने के कारण उनकी गाड़ी उस गाड़ी से टकरा गई जिससे यह बुरी तरह से घायल होकर के कराह रहे थे। प्रशांत पांडे ने बताया इसके बाद हम लोगों ने अपनी टीम के साथ यथासंभव प्रयत्न कर उन्हें किसी तरह से प्राथमिक उपचार के लिए अपने गाड़ी में बैठा करके उनका प्राथमिक उपचार करवाया डॉक्टर ने बताया हलकी-फुलकी चोट लगी है और इन्हें आप घर ले जाइए इसके बाद घायल बुजुर्ग को पुनः उनके गांव अपने ही गाड़ी से ले जाकर के छोड़ा। प्रबंधक ने बताया कि उनके गांव ले जाते समय उन्होंने रास्ते में हम लोगों से ढेर सारी आत्मीयता भरी बातें भी की।
प्रैक्सिस विद्यापीठ के प्रबंधक प्रशांत पांडे ने बताया कि यह फोटो और या घटना मेरा शेयर करना एक मुख्य कारण है कि रास्ते में चलते समय ट्रैफिक नियमों का विधि रूप से पालन करना चाहिए और घायल या असहाय व्यक्तियों की सूझबूझ के साथ मदद जरूर करनी चाहिए।