रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बदायूं डा ओपी सिंह को आईरा टीम ने किया सम्मानित
कांवड यात्रा जन्माष्टमी मोहर्रम को जिले मे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कप्तान बदायू को आईरा यूनिट बदायूं ने किया सम्मानित
बदायूँ 6/10/2023 जिले मे सावन माह मे दो माह चली कावड यात्रा को वदायू पुलिस ने सकुशल सम्पन्न कराने मे दिन रात एक कर दिया , कही भी किसी कावडियो को परेशानी न होने दी पुष्प वर्षा , भंडारा , चिकित्सा कैम्प तथा अन्य सुविधाओ को खुद बरिष्ट पुलिस अधीक्षक वदायूं डा ओपी सिंह ने निगरानी की थी, चुकि बदायूं के भागीरथीघाट कछला को मिनी हरिद्वार कहते है सावन माह मे रुहेलखण्ड वदायूं बरेली पीलीभीत शहजहापुर रामपुर सम्भल के अलावा एटा कासगंज के हजारो कावडिया जल भरने कछला घाट पहुचते है सावन माह मे कावड यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने तथा जिले मे जन्माष्टमी तथा मोहर्रम शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बरिष्ट पुलिस अधीक्षक बदायूं डा ओपी सिंह को आंल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन ( आईरा ) बदायूं ने प्रसस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह अगंवस्त्र तथा माला पहनाकर सम्मानित किया तथा आईरा टीम ने वदायू पुलिस को धन्यवाद दिया ।
बरिष्ट पुलिस अधीक्षक बदायूं को सम्मानित करने के मौके पर आर्ईरा संरक्षक सुरेश प्रसाद शर्मा प्रदेश महासचिव आईरा अवरार अहमद पशिचमी उत्तर प्रदेश प्रभारी आईरा हामिद अली राजपूत जिलाध्यक्ष आईरा बदायूं ठा वेदपाल सिंह प्रभारी बदायू आईरा नरेन्द्र सिंह दातागंज तहसील अध्यक्ष कुलदीप सिंह
कोषाध्यक्ष आईरा केपी सिंह बिल्सी तहसील अध्यक्ष अखिलेश सोलकी सहसवान तहसील अध्यक्ष अवीर सक्सैना उपाध्यक्ष विसौली धीरेश सिंह मैजूद रहे ।