मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर महिलाओं एंव बालिकाओं को किया जागरूक
अयोध्या – नवागत महिला थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला ने गठित एंटीरोमियों टीम के साथ क्षेत्र के ग्राम सेवढारा के प्राथमिक विद्यालय में महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति व दीदी योजना के तहत चौपाल लगाई जिसमे भारी संख्या में पहुंची महिलाओं बालिकाओं को नवागत थाना प्रभारी आशा शुक्ला ने जागरूक कर टोल फ्री नंबर के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
रविवार को महिला थानाध्यक्ष आशा शुक्ला के नेतृत्व में एंटी रोमियो की टीम प्रभारी उपनिरीक्षक गुलाम रसूल,कांस्टेबल अनूप चौधरी,कांस्टेबल आसिक अली,महिला आरक्षी सुमन यादव,महिला आरक्षी उजाला के साथ मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया।महिला थानाध्यक्ष ने प्राथमिक विद्यालय आयोजित चौपाल में भारी संख्या में मौजूद महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर उन्हें मुख्यमंत्री की योजनाओं की जानकारी दी और बालिकाओं के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे उनके लिए लाभप्रद की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,मंत्री कन्या सुमंगला योजना,अभ्युदय योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना,राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के बारे में जागरूक किया और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु चलाए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,1076,108,102,181,112 व साइबर क्राइम संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हए बताया कि मनचलों से कैसे निपटा जाय और उनसे कैसे बचा जाय,साथ ही उन्हें टोल फ्री नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं टीम ने बताया कि छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और साथ ही निर्थक घूम रहे युवाओं को भी बहन बेटियों की इज्ज़त व उनका सम्मान करने के लिए बताया।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि एंटी रोमियो की कार्यवाही से अब मनचलों की खैर नही है।उन्होंने कहा कि अब अगर क्षेत्र में एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम की बात की जाए तो एंटी रोमियो स्क्वाड टीम लगातार शोहदों पर नकेल कसने का काम तेजी से करेगी।जिससे महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वाड टीम छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही और उठाएगी।