Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पूर्व मा.विद्यालय छोटा केशवापुर विकास खण्ड बलहा में SMC की बैठक हुई संपन्न

पूर्व.मा.विद्यालय छोटा केशवापुर में पूर्व एजेंडानुसार S.M.C की खुली बैठक आयोजित की गयी जिसमें S.M.C अध्यक्ष से अनुमति लेकर बैठक की कार्यवाही प्रांरभ की गयी । बैठक में मुख्य बिन्दु कम्पोजिट ग्रांट अवशेष धनराशि का व्यय, अनुदेशक उपस्तिथि की चर्चा , काया कल्प के कार्य पर चर्चा,मध्यान्ह भोजन पर चर्चा, बच्चों की उपस्तिथि पर चर्चा, समय पालन पर चर्चा की गयी इस बैठक में SMC के अध्यक्ष शत्रोहन वर्मा, उपाध्यक्ष पूनम देवी, सदस्य लालता प्रसाद, सुरेश कुमार, इसरार वेग, वंदना देवी, सीमावती, सुमित्रा देवी, प्रधानाध्यापिका नाजनीन बेगम,सहायक अध्यापक खुशबू विश्वकर्मा, अनुदेशक विशाल श्रीवास्तव, कृपाण नरसिंह, अमित झा मौजूद रहे ।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक

About cmdnews

Check Also

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …

Leave a Reply