रिपोर्ट :- सुधीर बंसल ब्यूरो चीफ अयोध्या
शुभांकर सोसायटी ने विद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान
भेलसर(अयोध्या)शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी एवं मद्य निषेध विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मुमताज़ एजूकेशनल एकेडमी पूरे मलिक रुदौली में नशा उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने बच्चो को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने कहा कि नशा परिवार के साथ- साथ समाज को भी दूषित करता है नशा परिवार एवं समाज के विकास के लिए बाधा बन कर खड़ा रहता है नशा करने वाले परिवार में लोग मानसिक भय से ग्रसित रहते है।
आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साहिस्ता कक्षा 11,द्वितीय स्थान अनुष्का कक्षा 11,तृतीय स्थान साबरीन खान कक्षा 8,चतुर्थ स्थान जयदीप कक्षा 7,चार्ट प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान उत्कर्ष सिंह कक्षा 12,द्वितीय स्थान अलीजा कक्षा 6,तृतीय स्थानअर्पित कक्षा 7,चतुर्थ स्थान सृष्टि कक्षा 10,भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अम्रतांश मिश्र कक्षा 7,द्वितीय स्थान आंशिक मिश्रा कक्षा 9,तृतीय स्थान प्रीति कक्षा 6,चतुर्थ स्थान अमित कक्षा 7 ने प्राप्त किया।विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद शारिक ने कहा कि शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया है वह बहुत ही काबिले तारीफ़ है इसके साथ सोसाइटी पर्यावरण संरक्षण,एवं शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं।इस अवसर पर सोसायटी प्रबंधक रमेश कुमार यादव एवं कोषाध्यक्ष उमा कान्त वर्मा अनुभव वर्मा,उपेन्द्र कुमार विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय श्रीवास्तवअध्यापक -लियाकतअली,राम प्रसाद,सत्यानामनीतूअनीता व तानिया बानो सहित तमाम लोग मौजूद रहे।