रिपोर्ट:-अंकित अवस्थी
नई शिक्षा नीति सरकार की बहुआयामी योजना: रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने किसान पीजी कॉलेज में की नई शिक्षा नीति की मंडलीय समीक्षा
बहराइच उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति सरकार की बहुआयामी योजना है। इसका क्रियान्वयन हर विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज को करना जनहित में है। यदि इस नीति के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो उससे अवगत करायें। सरकार उन सुझावों को भी अमल में लाने का प्रयास करेगी। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती तिवारी ने किसान पीजी कॉलेज के कमेटी हाल में देेवीपाटन मण्डल के राजकीय व अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्य व प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ नई शिक्षा नीति की समीक्षा कर रही थीं। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए तत्पर है।
इस मौके पर किसान पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डा. एसपी सिंह, गायत्री विद्यापीठ पीजी कॉलेज रिसिया के प्राचार्य प्रो.. दिव्यदर्शन तिवारी, एलबीएस कॉलेज गोण्डा के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र पाण्डेय, एमएलके पीजी कॉलेज, बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय, आचार्य नरेन्द्र देेव पीजी कॉलेज बभनान के आरके पाण्डेय ने नई शिक्षा नीति को लेकर सीटों की समस्या, स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के संचालन, बार-बार होने वाली परीक्षा सेे उत्पन्न स्थिति, प्रवेश से लेकर परीक्षा तक उत्पन्न होने वाली बाधाओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने बैठक के माध्यम से प्राप्त होने वाले सुझावों को हाई पावर कमेटी के संज्ञान में लाने का भरोसा दिलाया तथा महाविद्यालय के स्तर पर आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुल सचिव अंजनी कुमार मिश्रा को आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके पूर्व किसान पीजी कॉलेज पहुंचनेे पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती तिवारी का स्वागत कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर सिंह तथा प्राचार्य डा. विनय सक्सेना ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किया। जबकि एनसीसी के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन चीफ प्राक्टर किशुनवीर ने किया। बैठक के दौरान एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, कॉलेज के प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रवक्ता तथा अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहेे।