बहराइच: मिट्टी पटाई ना होने से प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में भरा पानी
cmdnews
19/09/2019
प्रमुख खबरें, बहराइच
339 Views
विद्यालय प्रांगण में पानी भरे होने से छोटे-छोटे नौनिहालों को हो रही असुविधा
बहराइच तहसील मोतीपुर मिहीपुरवा के विकासखंड बलहा के ग्राम पंचायत गुलरा के प्राथमिक विद्यालय भज्जा पुरवा में बारिश होने से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है जिससे विद्यालय में आने वाले छोटे बच्चों को पानी उतर कर विद्यालय पहुंचने में सबसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना कायाकल्प के तहत विद्यालय का कायाकल्प होना था, लेकिन कायाकल्प के तहत विद्यालय को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है ,सरकार द्वारा चलाए जा रहे कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय भज्जापुरवा का कायाकल्प अक्टूबर-नवंबर 2018 में शुरू किया गया था ,लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कार्य को आधा अधूरा करके छोड़ दिया गया ,जिसके चलते विद्यालय प्रांगण में हल्की बारिश में भी जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे बच्चों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है ,इसी विद्यालय में आंगनबाड़ी का सेंटर भी लगता है ,आंगनबाड़ी में बच्चों की उम्र 3 से 6 साल होती है, 3 साल के बच्चों को सबसे बड़ी समस्या जलभराव से हो रही है ,इस संबंध में कई बार ब्लॉक और तहसील स्तर के अधिकारियों को ग्रामीणों ने सूचना दी ,लेकिन किसी ने नहीं सुना ,इससे ऐसा लगता है कि कायाकल्प में भ्रष्टाचार करने वाले ऊपर से नीचे तक अधिकारी कर्मचारी मिले हुए हैं , इस संबंध में गुरुवार को ग्राम पंचायत सचिव संदीप त्रिपाठी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला।
रिपोर्ट माता प्रसाद जायसवाल बलहा बहराइच