Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / 120 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को एसएसबी ने किया गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

120 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- कृष्णा गोपाल

120 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

आज दिनांक 01.09.2023 समय लगभग 11:45 बजे कार्यवाहक – कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देशन में 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच -। की सीमा चौकी रुपैडिहा और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ नियमित संयुक्त गश्त के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 651/04 से 100 मी. भारत की तरफ एक अंजान व्यक्ति भारत से नेपाल की तरफ जाते हुए दिखाई दिया जिसे संयुक्त गश्त दल के द्वारा शक के आधार पर रोका गया और नाम पता पूछा गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम – मो.सलीम उम्र 21 वर्ष पिता- मो.सलाम निवासी-93(2) काजीपुर फतेपुर जनपद-बाराबंकी उत्तर प्रदेश भारत बताया संयुक्त गश्त के द्वारा गहन पूछताछ के दौरान युवक ने डरते हुए बताया कि मेरे पास 120 ग्राम स्मैक है | यह स्मैक बाराबंकी से किसी अंजान व्यक्ति से प्राप्त किया है जिसको नेपाल में छोटी छोटी मात्रा में बिक्री कर अधिक पैसा कमाने के लिए ले कर जा रहा है। अभियुक्त सलीम ने बताया कि वह आसानी से पैसा कमाने के लिए यह काम करता हैं वह फ़िलहाल रुपैडिहा के घसियारन टोला में अपने मामा के घर पर रह रहा था | बरामद 120ग्राम स्मैक व एक स्मार्ट मोबाइल फोन के साथ अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवा अधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रुपैडिहा, जनपद- बहराइच को सुपुर्द किया गया गश्ती दल में शामिल एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) बिप्लव कुमार घोश, मु.आरक्षी(सामान्य) सैयद मुर्तुजा, आरक्षी (सामान्य) थोरट प्रशांत, मनीष पाण्डेय, मनोहर कुमार सिंह,सुमंत गोश्वामी तथा उ.प्र.पुलिस के उप-निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह ,आरक्षी धर्मनाथ सैनी, रामवीर चौहान ,संदीप चौहान मुख्य रूप से गश्ती दल में शमिल थे। 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच -। के कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा बताया गया कि हमारे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवम ईमानदारी से कर रही है और सीमा पर नशीले पदार्थों के खिलाफ अथक अभियान तब तक जारी है जब तक की पूर्ण रूप से इस पर लगाम न लग जाए। कानून को बनाए रखने और समुदायों की रक्षा करने के लिए उनका अथक समर्पण अवैध ड्रग्स के व्यापार की श्रृंखला को निरस्त करने में सहायक रहा है। हमारे जवान ड्रग नेटवर्क को खत्म करने और सीमावर्ती क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए चल रहे प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

About CMD NEWS DESK

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply