बहराइच: राशन कार्ड के डाटा में आधार सीड जल्दी कराए, समय 30 सितम्बर तक
cmdnews
18/09/2019
BREAKING NEWS, बहराइच
1,514 Views
बहराइच 18 सितम्बर। राशन कार्ड डाटाबेस में लाभार्थियों के आधार सीड कराने की समय सीमा 30.सितम्बर 2019 निर्धारित की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में अभी 56165 राशनकार्ड ऐसे है, जिनमें परिवार के एक या एक से अधिक सदस्य का आधार उपलब्ध है परन्तु एक भी सदस्य का आधार सीड नही है तथा जनपद में अभी 207455 (8.44 प्रतिशत) ऐसे सदस्य है, जिनकी आधार सीडिंग अभी नही हुयी है।
जिला पूर्ति अधिकारी श्री सिंह ने जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों से अपेक्षा की है कि यदि अभी तक उनके राशनकार्ड की आधार फिडिंग अथवा आधार सीडिंग नही हो पायी है तो वह अपने आधार कार्ड की छायाप्रति सम्बन्धित तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय अथवा जिला पूर्ति कार्यालय बहराइच में उपलब्ध कराकर 30 सितम्बर 2019 आधार सीडिंग की कार्यवाही करा लें। जिससे भविष्य में कार्डधारकों को ई-पास मशीन के द्वारा आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।