Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / उत्तर प्रदेश- महामना मालवीय मिशन (अवध) के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

उत्तर प्रदेश- महामना मालवीय मिशन (अवध) के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित

बहराइच 23 अगस्त , महामना मालवीय मिशन (अवध) के तत्वावधान में आज बलरामपुर स्थित एम०एल०के डिग्री कॉलेज परिसर स्थित शिक्षक सदन में पर्यावरण , जल संरक्षण चौपाल का आयोजन कर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण का सामुहिक संकल्प लिया गया।

मिशन पदाधिकारियों ने परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण भी किया।

मालवीय मिशन अवध की ओर से आयोजित पर्यावरण चौपाल को संबोधित करते हुए संयोजक (अवध परिक्षेत्र) डॉ० प्रोफेसर एस०एन०सिंह ने कहा कि , पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए परम् आवश्यक है विषुद्ध पर्यावरण से ही मानव निरोगी रह सकता है। प्रोफेसर एस एन सिंह ने आवाहन किया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में पंचवटी प्रजाति के पांच वृक्षो का रोपण व उनका संरक्षण अवश्य करना चाहिए।

मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , संगठन के तत्वावधान में तराई इलाकों में स्थित मठ मंदिर परिसरों में चिकित्सालय – विद्यालय व देवालय के खाली पड़े स्थलों पर तथा नदियों झीलों तथा पोखरों के किनारे पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का अधिकाधिक संख्या में रोपण व स्थानीय जन सहयोग से उनका संरक्षण किया जा है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ विचारक शत्रुघ्न जी ने किया।

तथा संचालन समाजसेवी पर्यावरण विद अजय श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पर्यावरण विद प्रोफेसर बीना सिंह , विहिप नेता भगवान सिंह , पर्यावरण विद वेद प्रकाश शर्मा , संघ चिंतक रजत शुक्ल , समाजसेवी शुभम आदि लोग उपस्थित रहे।

समापन अवसर पर मालवीय मिशन संयोजक द्वारा मिशन पदाधिकारियों को पर्यावरण से सम्बंधित पुस्तक भेंट किया गया।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply