जनपद बहराइच के तहसील नानपारा थाना कोतवाली नानपारा अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत पतरहिया में एक पवित्र स्थान मंदिर है जो कि काफी पुराना हैं बूढ़े बाबा के नाम से लोग जानते हैं वही पर एक व्यक्ति जो बाबा के भेष में रहने आया हैं जिसका नाम रामछबीले हैं ग्रामीणों के अनुसार बाबा के क्रियाकलाप संदेहजनक हैं बाबा से देर रात बाहरी व्यक्ति जो अपराधी किस्म के लगते हैं वो मिलने आते हैं बाबा ने गाय पाल रखी हैं वो खुली रहती हैं ग्रामीणों के खेत का नुकसान करती हैं जब कोई व्यक्ति या महिला इस संबंध में कुछ बोलती हैं तो बाबा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं व गाँव की महिलाओं से छेड़छाड़ करता है साथ ही जो बाबा के साथ व्यक्ति अन्य रहते है उनसे भी करवाता हैं यह घटना जब गाँव के निवासी जवाहर की पत्नी के साथ हुआ तब इस संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई किन्तु पुलिस ने संज्ञान नही लिया, ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र प्रकरण को संज्ञान नही लिया गया तो बड़ी घटना घट सकती हैं,जवाहर ने बताया हैं कि बाबा जिला बहराइच के थाना खेरीघाट के ग्राम नारायणपुरवा या बनटूकरा है जहां पर पूर्व में रामभुलन के मर्डर का प्रकरण हुआ था,
ग्रामीण ने बताया हैं कि सूत्रों से जानकारी करने पर पता चला हैं कि उसके विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमा भी पंजीकृत हैं बाबा काफी लम्बा हैं दाढ़ी रखे हैं बाबा के क्रियाकलापों से डर लगता हैं बाबा के साथ 1 महिला हैं।
जब इस प्रकरण को नानपारा कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई तो मजबूरन ग्रामीण को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पुलिस महानिदेशक व पुलिस उपमहानिदेशक व जिलाधिकारी बहराइच व पुलिस अधीक्षक बहराइच व CO नानपारा के साथ साथ समाचार के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई हैं।
रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक