रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
नानपारा बहराइच। तहसील परिसर में विगत रात्रि चोरों द्वारा ग्राम न्यायालय कोर्ट का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया गया।
ग्राम न्यायालय के पेशकार कंधाई लाल द्वारा स्थानीय कोतवाली में मामला पंजीकृत कराया गया है। उन्होंने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा वृहस्पतिवार की रात्रि न्यायालय का ताला तोड़कर तीन एक इन्वर्टर, एक बैट्रा, एक प्रिंटर, 3 अदद तौलिया, 2 अदद पर्दा और एक कूलर चुरा लिया गया। गौरतलब हो कि चोरों द्वारा कार्यालय का भी ताला तोडा गया और पत्रावलियां बिखरा दीं गयीं हैं। एवं परिसर में रखे जनरेटर को भी छेड़ा गया तथा चोरी का प्रयास किया गया। जो सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चिन्ता का विषय बन गया है। चूँकि पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा व उपजिलाधिकारी नानपारा का निवास उक्त न्यायालय परिसर से बिल्कुल सटा हुआ है। ऐसी स्थिति में कड़ी चाक-चौबंद व्यवस्था में चोरों का न्यायालय में पहुंचना एवं चोरी का सामान लेकर बाहर आना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। घटने के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडेय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गयी है।