आशीष सिंह
रामसनेही घाट , बाराबंकी। जीवोत्थान सेवा समिति के द्वारा जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट अंतर्गत ग्राम पूरे त्रिवेदी (बडेला) मंगला काली शिक्षण संस्थान में छतिग्रस्त राष्ट्रीय ध्वज निस्तारण सम्बन्धी तथा जैव विविधता नियंत्रण विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पियूष त्रिवेदी ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं तथा विद्यालय स्टाफ ने सहभाग किया एवम छतिग्रत तिरंगे को संविधान सम्मत व्यवस्था के तहत निस्तारित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
संबोधन जरूरतमंद को खून मुहैया कराने वाले, पर्यावरण प्रेमी आशीष सिंह तथा विवेक सिंह जीवोत्थान सेवा समिति ने किया।
इस अवसर पर अनुराधा त्रिवेदी प्रबंधक विद्यालय, वरिष्ठ अध्यापक संरक्षक विनोद मिश्रा अजय मिश्रा,पीयूष त्रिवेदी,वैभव पाण्डेय,अमित,वासुदेव,शालि नी मिश्रा , नीलू आदि उपस्थित रहे।