Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / गोण्डा- खबरों को लेकर पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं : नरेंद्रलाल गुप्ता
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा- खबरों को लेकर पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं : नरेंद्रलाल गुप्ता

दिनांक -16-07-2023 गोंडा

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज

गोण्डा। रविवार को पत्रकार समाज कल्याण समिति की मासिक बैठक सिंचाई विभाग डाक बंगले में जिलाध्यक्ष नरेन्द्र लाल गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए करनैलगंज व मनकापुर जैसी महत्वपूर्ण तहसीलों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। इसके साथ ही जिले में लगातार बढ़ रही पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर व्यापक स्तर पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेन्द्र लाल गुप्ता ने कहा कि संगठन अब नये अवतार में नजर आएगा। निष्क्रिय लोगों के लिए अब इस संगठन में कोई जगह नहीं है। उन्होंने पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को चिंताजनक बताते हुए कहा कि हमारा संगठन हर उस पत्रकार के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा जो वास्तव में पत्रकार है और खबरों को लेकर उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। जिला प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार ए आर उस्मानी ने कहा कि चूंकि यूट्यूबर भी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया की तरह ही क्षेत्रों में जाकर रिपोर्टिंग करते हैं और शासन व प्रशासन उनकी खबरों का संज्ञान भी लेता है, ऐसे में पत्रकार समाज कल्याण समिति उन्हें पत्रकार मानती है और यदि ऐसे लोग संगठन से जुड़ना चाहते हैं तो कुछ शर्तों के आधार पर उनका स्वागत है। इस प्रस्ताव का सभी साथियों ने एक स्वर से समर्थन किया। दीपक श्रीवास्तव ने संगठन की एकता और मजबूती पर बल दिया। सुनील तिवारी ने कहा कि संघे शक्ति कलयुगे।
इस दौरान सर्वसम्मति से मनकापुर व करनैलगंज तहसील इकाई के अध्यक्ष तथा कुछ अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी जिसका सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदीप तिवारी, ओवैश अंसारी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, रमजान अली, निरंकार तिवारी, करन सिंह, अमित गर्ग, कुंवर राजेन्द्र सिंह, प्रमोद पाण्डेय, रोहित वर्मा, महेश गोस्वामी, फहीम खान, राकेश गुप्ता, डीएन शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे और सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply