मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – दुल्लापुर उमापुर संपर्क मार्ग पर मोहम्मदपुर दाऊद पुर के समीप तालाब के निकट कटी हुई पटरी दे रही एक बड़ी दुर्घटना को दावत, इस संपर्क मार्ग पर चलने वालों के लिए हर समय जान जोखिम पर बनी रहती है। आपको बता दें कि कुछ ही वर्ष पहले इस संपर्क मार्ग का कार्य एक निजी कार्यदाई संस्था द्वारा कराया गया था, संपर्क मार्ग तो बन गया लेकिन सड़क की पटरियों की हालत जस की तस रही। न विभाग ने देखा, न कार्य दाईं संस्था ने पलट कर देखा, कि पटरियां हैं भी या नही, कुछ ही समय बाद सड़क की पटरियां टूटते टूटते सड़क से मिल गई। अगर इसे समय रहते ठीक न किया गया तो बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। लोक निर्माण विभाग व कार्यदाई संस्था द्वारा अब तक इन कटी हुई पटरियों को भरने की जहमत नहीं उठाई गई। सड़क की पटरियों पर पूरी मिट्टी न होने के कारण मिट्टी के कटने से बने गड्ढे में एक दो तो इतने बड़े है कि देखते ही डर लगता है। दुर्भाग्य वश यदि कोई वाहन चालक इनकी चपेट में आ जाए, तो फिर बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जब कि सड़को के रख रखाव के लिए सरकार से लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। लेकिन आज भी इस संपर्क मार्ग की पटरियों को दुरुस्त नहीं किया गया, सवाल यह उठता है कि क्या कोई अनहोनी घटना का इंतजार किया जा रहा है या फिर समय रहते इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा। लेकिन अभी तक विभाग अनजान बना हुआ है, देखना है कि आखिर कब विभाग अपनी नीद से जागेगा।