Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / उत्तर प्रदेश: 2 सितंबर गणेशोत्सव की धूम को लेकर भक्तों में खासा उत्साह,जगह जगह सजने लगे पंडाल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

उत्तर प्रदेश: 2 सितंबर गणेशोत्सव की धूम को लेकर भक्तों में खासा उत्साह,जगह जगह सजने लगे पंडाल

त्योहारों की शुरुआत प्रथम पूज्य श्री गणेश के आगमन के साथ गणेशोत्सव से होता है।जहाँ पार्वती पुत्र विघ्नविनाशक श्री गणेश जी के 2 सितंबर को जगह जगह विराजमान करने को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।और बल,बुद्धि के देवता का शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हर गली मोहल्ले में स्थापना की तैयारी जोर शोर के साथ अंतिम चरण पर हैl

गणेश चतुर्थी को 2 दिन शेष रह गए है।और 2 दिन बाद यानि कि 2 सितंबर सोमवार को विघ्नहर्ता के आगमन को लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों के चौक चौराहों में पंडाल की सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।जिसके साथ 10 दिन तक गणेशोत्सव पर्व की धूम रहेगी।गणपति बप्पा ही एक ऐसे देवता है जिसे बाहर,घर,दूकान सभी जगह विराजमान किया जाता है और विधि-विधान पूर्वक पूजन कर मनोवांछित फल की कामना की जाती है।मान्यता है कि जहाँ गणपति विराजमान होते है वहां शुभता और संपन्नता आती है।जीवन में किसी भी प्रकार का संकट हो श्रीगणेश की कृपा से हर परेशानी और बाधा से मुक्ति मिल जाती है।जिसके कारण इन्हें विघ्नों को दूर करने वाले मंगलमूर्ति देव भी कहे जाते है।किसी भी देव की पूजा या कोई मंगल कार्य बिना गणेश जी की पूजा के सम्पन्न नही होता है।गणेश जी को प्रथम पूज्य का वरदान स्वयं भगवान महादेव के साथ सभी देवतागणों द्वारा दिया गया था।तथा सभी देवताओं में गणेश जी ही एक ऐसे देवता है जिनकी पूजन विधि भी बेहद सरल और सटीक है।इसीलिए जगह जगह प्रथम पूज्य गणेश जी की स्थापना कर और धूमधाम से पूजा अर्चना की जाती है।मान्यतानुसार गणेश जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मध्याह्न काल में स्वाति नक्षत्र और सिंह लग्न में हुआ था।जिसके कारण इसी दिन विशेष मुहूर्त में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है और पूरे विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापना कर 10 दिन तक उनकी पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से की जाती है।गणेशोत्सव सम्पन्न होने के बाद भगवान विश्वकर्मा जयंती तत्पश्चात नवरात्रि पर्व की धूम रहेगी।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply