अयोध्या क्षेत्र के सिठौली ग्राम में एक पीड़ित की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस मामले का पटरंगा थाना क्षेत्र में हुआ है और पीड़ित शमशेर पुत्र दयाराम निवासी बाबुरीचक मजरे, सिठौली का निवासी हैं। प्रतिष्ठित विपक्षी सिया राम पुत्र नागेश्वर निवासी ग्राम अघवानगर, मजरे, सिठौली के नागेश्वर ने पीड़ित की सहन भूमि पर सरहंगी के बिना दीवाल बना ली और अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। प्रार्थी ने इसके मना करने पर थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए डायल 112 पर सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित की बहू थाना पटरंगा में जाकर एफआईआर दर्ज करवाने गई, लेकिन उन्हें थाने में बिठा लिया गया और कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रार्थी की सहन भूमि की दीवानी न्यायालय अयोध्या में है, लेकिन यह मामला विचाराधीन है। इसके बावजूद, अवैध रूप से पीड़ित की सहन भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कराया जा रहा है।
सीएमडी न्यूज़ के सुधीर बंसल, अयोध्या ब्यूरो चीफ।