जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दातागंज में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस,
संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गंभीरता, गुणवत्तापरक व समयबद्ध ढंग से करें-जिलाधिकारी
माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है आमजन की शिकायतों का निस्तारण, शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
बदायूँ : 20 मई। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील दातागंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायती व प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पूर्ण गंभीरता, गुणवत्तापरक व समयबद्ध ढंग से करें। इस अवसर पर कुल 65 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 05 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस आमजन की शिकायतों को जानने व उनके निस्तारण का एक अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा जन सेवा है, सभी अधिकारी इस बात को ध्यान में रखकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण संभव नहीं है उसके संबंध में शिकायतकर्ता को लिखित में सूचित करें कि किन कारणों से उनकी शिकायत का निस्तारण संभव नहीं है ताकि वह पुनः आवेदन ना करें।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चकरोड पर से अवैध कब्जा हटवान,े भूमि की पैमाइश करवाने, भूमि पर से कब्जा हटवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलवाने, विद्युत के जर्जर तार बदलवाने, विद्युत का अत्यधिक बिल को सही कराने सम्बंधी कुल 65 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग की 37, विकास की 11, विद्युत विभाग की 06, पूर्ति विभाग की 04 व पुलिस विभाग की 07 हैं, जिनमें से राजस्व विभाग की 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष सभी के समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, तहसीलदार शिवकुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
बदायूँसे हरिशरणशर्मा व्यूरोचीफ