मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – ब्लॉक मवई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मवई पीस कान्वेंट स्कूल में कुकिंग विथ ऑउट फायर ( बिना ईंधन) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बिना किसी इंधन की सहायता के जैसे गैस, माइक्रोवेव, इंडक्शन आदि का प्रयोग किए बिना स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं। विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों व अभिभावकों के सहयोग से इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक करवाया गया। अध्यापकों द्वारा बताई गई खाद्य सामग्री से बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किया। विद्यायल के प्रबन्धक मोहम्मद राशिद खां ने बच्चों द्वारा बनाएं गए व्यंजन की जमकर तारीफ की और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई देते हुए प्रशंसा की। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल के सत्र समापन पर विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इस मौके पर विद्यालय की अध्यापिका प्रियंका रस्तोगी, ओम लता सागर ने बच्चों द्वारा बनाएं गए व्यंजन की खूब सराहना करते हुए बधाई दी। प्रतिभाग करने वाले बच्चों में क्लास 4 अब्दुल रहमान, क्लास 5 मेहविश मुदस्सिर, क्लास 6 हलीमा, क्लास 7 हिबा, क्लास 8 सलमान द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं।