मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – रमजान का महीना हर मुसलमान के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, जिसमें तीस या उनतीस दिनों तक रोजे रखकर खुदा की इबादत की जाती है। रमजान के पवित्र माह में घऱ के छोटे-बड़े बुजुर्ग और मुस्लिम महिलाएं रोजा रखती है। ऐसे में बड़ों को रोजा रखते देख अब मासूम भी खुदा की इबादत करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा अयोध्या जिले के ब्लॉक मवई के मोहम्मद पुर में देखने को मिला, जहां एक तरफ गर्म मौसम के बीच 6 साल के मासूम ने पहला रोजा रखा।
इस नन्हें रोजदार का नाम उमर अब्दुल्ला है, मोहम्मद पुर में रहने वाले उमर अब्दुल्ला की उम्र महज अभी छह साल की है,लेकिन खुदा की इबादत का जज्बा इस कदर है कि उन्होने पड़ रही गर्मी की परवाह ना करते हुए रमजान माह का पहला रोजा रखा। और दिनभर बिना कुछ खाए पिए खुदा की इबादत की। वैसे तो उमर अब्दुल्ला की उम्र अभी पढ़ाई और खेलकूद की है, लेकिन छोटी सी उम्र में जिस तरह से उन्होने इस गर्मी में रमजान माह का रोजा रखा ।
वही छह वर्षीय उमर अब्दुल्ला के द्वारा पहला रोजा रखने पर पिता अहमद उल्लाह सहित परिवार काफी खुश नजर आ रहा है,नन्हे रोजदार के पिता अहमद उल्लाह ने बताया कि जब से रमजान माह शुरु हुआ है तभी से उमर अब्दुल्ला रोजा रखने की जिद कर रहा था। जिसके चलते उन्होने पहला रोजा रखा। पहले रोजे के दौरान मासूम ने दिनभर खुदा की इबादत की और शाम को नमाज अदा करने के बाद अपना रोजा खोला।
पाक रमजान माह के दौरान हर नेकी का सवाब कई गुना बढ़ जाता है। इस महीने में एक रकात नमाज अदा करने का सवाब 70 गुना हो जाता है। यही वजह है कि घर में बड़ों को रोजा रख देख बच्चे भी अब भूख-प्यास की परवाह ना करते हुए रोजा रखकर खुदा की इबादत करने लगे है।